भागलपुर, दिसम्बर 2 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। चिरैया थाना क्षेत्र में इन दिनों जमीन से जुड़े दर्जनों मामला सामने आ रही है। साम्हरखुर्द पंचायत के खजूरबन्ना गांव निवासी किसान राजेश मंडल ने थाना सहित सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देते हुए आरोप लगाया कि मेरे एवं मेरी पत्नी के नाम से खरीददारी की गई जमीन पर गांव के दयानंद चौधरी, सदानंद चौधरी, अभिमन्यु चौधरी एवं जिम्मेदार चौधरी द्वारा जबरन जमीन की जोत कर ली गई है। उसने कहा है कि सोमवार की देर रात 08 एकड़ जमीन जो मेरे नाम से दर्ज हरवे हथियार से लैस होकर जबरन जोत की घटना को अंजामदिया है। कह कि आरोपित सभी व्यक्तियों का बदमाश प्रवृति के साथ आना- जाना लगा रहता है। बीते एक सप्ताह से लगातार चिरैया बाजार स्थित मेरे दुकान के आगे कुछ बाहरी लोगों का चहल-पहल भी हो रहा है, जो संशय का बात है।...