भागलपुर, दिसम्बर 22 -- सहरसा। जिले में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। नगर निगम द्वारा ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के लिए शहर में व्यापक स्तर पर अलाव की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था प्रमुख चौराहों, बस एवं रेलवे स्टेशनों, सार्वजनिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों तथा रैन बसेरों के आसपास सुनिश्चित की गई है, ताकि जरूरतमंदों, राहगीरों एवं असहाय व्यक्तियों को ठंड से राहत मिल सके।लोगों ने बढ़ते ठंड को लेकर जिला प्रशासन से अधिक से अधिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की। ताकि ठंड से राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...