भागलपुर, नवम्बर 17 -- सहरसा। शहर में कई जगहों पर भीषण जाम की स्थिति बनी रही, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हुई। सुबह से ही स्टेशन चौक, दहलान चौक, बस स्टैंड रोड और कोसी चौक इलाके में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों, कार्यालय पहुंचने वाले कर्मियों और मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रयास के बावजूद स्थिति देर शाम तक सामान्य नहीं हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...