भागलपुर, मार्च 8 -- सहरसा । विधि संवाददाता अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला अधिवक्ताओं ने जरूरतमंद महिलाओं की मदद करने का संकल्प लेते हुए महिला दिवस मनाया । संघ भवन में उपस्थित होकर सभी अधिवक्ताओं ने केक काटकर जश्न मनाया । वरीय अधिवक्ता आशा राय एवं उषा मेहता ने अपने-अपने अधिवक्ता के रूप में लंबे समय से किए जा रहे कार्यों का अनुभव साझा किया । सभी महिला अधिवक्ताओं को अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए एकजुट होने के लिए प्रेरित किया । सिविल कोर्ट सहरसा में महिला अधिवक्ताओं की बढ़ती संख्या के लिए खुशी जाहिर की तथा सभी कनीय अधिवक्ताओं को आगे बढ़ाने के लिए मंगल कामना की । उपस्थित सभी महिला अधिवक्ताओं ने संकल्प लिया कि गरीब बेसहारा एवं जरूरतमंद महिलाओं के लिए हर संभव मदद करेंगी । इस दिवस के मौके पर अधिवक्ता जुगनू कुमारी कुमारी अंशु बबीता कुम...