भागलपुर, जुलाई 12 -- सिमरी बख्तियारपुर । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के मकदुमचक अंतर्गत नगर परिषद के वार्ड नंबर 15 में एक जमीन विवाद में तीन महिला सहित कई लोग जख्मी हो गये। जख्मी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में किया जा रहा है। इस बाबत एक पक्ष के गुड़िया कुमारी ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर बताया कि शुक्रवार को उसकी जमीन पर बने दीवाल को तोड़ दिया गया। इसी दौरान महेश्वर साह, शिव कुमार, मनोज साह, शांति देवी एवं अन्य ने मारपीट शुरू कर दी। जिसमें गुड़िया कुमारी और उनके परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। वही दूसरे पक्ष के अनिल कुमार साह की पत्नी शांति देवी ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर कहा कि मेरी खरीदगी जमीन पर जबरन श्याम सुंदर चौधरी, अमर कुमार, गुड़िया कुमारी, द्रोपदी कुमारी सहित अन्य स्कॉर्पियो से आया एवं जबरन जमीन पर नीं...