भागलपुर, अप्रैल 23 -- सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा निवासी फखरूद्दीन की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई। सोमवार की देर शाम शिवपुरी त्रिमूर्ति चौक समीप जख्मी को गोली मारी गई थी। जिसे इलाज के लिए गांधी पथ स्थित सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की अहले सुबह जख्मी की मौत हो गई। पुलिस मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। परिजनों ने आपसी विवाद को लेकर गोली मारने का आरोप लगाया था। घटना को लेकर लोगों मे काफी आक्रोश देखा जा रहा है। हत्या को आपसी विवाद से लेकर देखा जा रहा है। जिसको लेकर आने वाले दिनों में पुलिस के लिए चुनौती बढ़ सकती है। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...