भागलपुर, जून 21 -- सहरसा । हिन्दुस्तान संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के नया नगर धमशैनी निवासी रवि शर्मा ने घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि करीब दो लाख रुपये के जेवरात, करीब 39 हजार रुपये सहित दस हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन, मंहगा साडी आदि चोरी कर लिया गया है। पीड़ित ने दो बक्सा तोड़ कर घर में चोरी की घटना को अंजाम देने का रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...