भागलपुर, अगस्त 2 -- सहरसा । एक संवाददाता सहरसा पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कार सहित गांजे की बड़ी खेप बरामद किया है। साथ ही एक व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को एक चार चक्का वाहन से गांजे की बड़ी खेप आने की गुप्त सूचना मिली थी।इसी आधार पर बैजनाथपुर और सौरबाजार पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर पुलिस ने गांजा लदे चार चक्का वाहन सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गांजा कारोबार के फारवर्ड और बैकवर्ड लिंक का पता चलाया जा रहा। जानकारी के अनुसार जब्त गांजा सौ किलो से अधिक मात्रा में है। जिले में गांजा का कारोबार काफी ज्यादा बढ़ गया है।पुलिस मामले में कल विस्तृत खुलासा कर सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...