भागलपुर, नवम्बर 17 -- सहरसा। शहर की सड़कों पर जगह-जगह कचरा फैला रहने से लोगों को बदबू और गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। नियमित रूप से सफाई नहीं होने से नालियां जाम हो गई हैं। राहगीरों व दुकानदारों का कहना है कि कचरा उठाव की व्यवस्था ठप रहने से स्थिति बिगड़ती जा रही है। नगर निगम की लापरवाही पर लोगों में नाराजगी है। स्थानीय निवासियों ने जल्द सफाई अभियान चलाने और कचरा निस्तारण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...