भागलपुर, मई 25 -- सहरसा। जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहुआमणि नहर स्थित चिमनी समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बाइक सवार अपराधी रंजेश यादव को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी बाइक से झोला में हथियार लेकर शहर की ओर आ रहा था। इसी दौरान पूर्व से गुप्त सूचना के आधार पर घात लगाए डीआईयू व बनगांव थाना पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हथियार साथ अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...