भागलपुर, जुलाई 31 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के विराटपुर पंचायत अन्तर्गत मनखाहा वार्ड नंबर 11 में गुरुवार को खेलने के दौरान एक 5 वर्षीय बालक की बिजली करंट लगने से मौत हो गई है। मिली जानकारी अनुसार मनखहा गांव निवासी गरीब शर्मा का पांच वर्षीय पुत्र राजा कुमार घर में खेल रहा था। उसी दौरान आंगन में लगे बिजली के तार अचानक टूट कर नीचे गिर गया।विद्युत प्रवाहित तार के स्पर्श में आ गया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।घटना के समय में घर में कोई भी परिजन नहीं था। वे अपने खेतों में धान रोपनी करने गया हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रो का बुरा हाल है। बच्चे की मौत सुन उसे देखने वाले लोगों की भीड़ आंगन में जुटने लगी। परिजनों के विलाप से हर आने जाने वाले लोगों की आंखें नम हो जाता था। घटना की सूचना सोनवर्षा राज...