भागलपुर, फरवरी 11 -- महिषी एक संवाददाता। जलई ओपी क्षेत्र के बघवा गांव में पटवन करने के समय करंट लगने से बघवा निवासी परमेश्वरी यादव का करीब 28 वर्षीय पुत्र लाल मोहर यादव की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की देर शाम मृतक अपने खेत में लगे मकई खेत में पटवन कर रहा था। इसी क्रम में उसे करंट लग गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से गांव सहित आसपास में मातम का माहौल बन गया है। घटना की सूचना पर जलई ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कागजी कार्रवाई के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बघवा पंचायत के मुखिया राकेश रौशन चौधरी, सरपंच कमलेश कुमार, पंसस कंजन देवी, पूर्व मुखिया चिरंजीव चौधरी, राजकुमार सिंह उर्फ बम सिंह, संजय यादव, पवन यादव, नवीन चौधरी सहित अन्य ने गहरी संवेदना जताते अंचल प्रशासन से उचित सहायता देने की मांग...