भागलपुर, अगस्त 25 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सोमवार को अनुमंडल कार्यालय वेश्म में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डाक कांवरिया संघ बाबा मटेश्वर धाम की ओर से एसडीओ आलोक राय एवं डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर को सम्मानित किया गया। दोनों पदाधिकारियों को बाबा मटेश्वर नाथ का प्रतीक चिन्ह भेंट कर संघ ने उनका अभिनंदन किया। कांवरिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत ने कहा कि बीते श्रावणी मेला के दौरान एसडीओ और एसडीपीओ ने लगातार एक महीने तक अथक परिश्रम किया। दिन-रात की मॉनिटरिंग कर उन्होंने श्रावणी मेला और 29वें श्रावणी मटेश्वर महोत्सव को शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक संपन्न कराया। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा और सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए, जिसका श्रेय अनुमंडल प्रशासन को जाता है। समारोह में कांवरिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत, ...