भागलपुर, अगस्त 16 -- सहरसा। एक संवाददाता शहर के बेंगहा सराही निवासी अधिवक्ता मन्दुन यादव ने अपाचे बाइक पर सवार अपराधी के खिलाफ जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। साथ हीं पुलिस को एक हथियार भी सौपा है। जिस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। पीड़ित ने बताया कि वह अपने गांव सौरबाजार जा रहा था। इसी दौरान एक अपाचे पर सवार दो बदमाशों ने आगे से रोक लिया और सिर पर हथियार तानते हुए गोली मारने की धमकी दिया। बचाव के दौरान हथियार हाथ में आ गया। जबकि दोनों भाग गया। पीड़ित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...