भागलपुर, अप्रैल 6 -- सलखुआ, एक संवाददाता। प्रखंड के हरेवा गांव स्थित भगवती स्थान से रामनवमी के उपलक्ष्य में 251 कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। कलश शोभायात्रा में कन्याएं सुसज्जित वस्त्र धारण कर अपने सिर पर कलश लेकर मंदिर से करीबन दो किलोमीटर दूर उटेशरा कोसी नहर पहुंची जहां पंडित श्रीधर्मेंद्र जी आचार्य ने विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलभोजी कराया। गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश शोभायात्रा में जय जय श्री राम के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान रहा। इस दौरान भगवा रंग धारण कर बड़ी संख्या में महिला पुरुष शोभायात्रा में साथ साथ चल रहे थे। मंदिर परिसर से कलश शोभायात्रा निकल हरेवा गांव के विभिन्न मुहल्ले का भ्रमण करते मोरकाही के रास्ते भगवती मंदिर पहुँच कलश स्थापित की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सलखुआ पुलिस मौजूद रही।...