भागलपुर, अगस्त 6 -- महिषी एक संवाददाता । महिषी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नहरवार में छापेमारी कर 25 लीटर देसी शराब बरामद किया। इसके अतिरिक्त 1 कारोबारी व 2 एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार महिषी थाना पुलिस को नहरवार के रास्ते देसी शराब निकलने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में थाना के एएसआई वीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ गन्तव्य स्थल पर पहुंचे। पुलिस को देख एक मोटरसाइकिल सवार भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस जांच में मोटरसाइकिल में 25 लीटर देसी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित मोटरसाइकिल सवार सिमरी बख्तियारपुर प्रखण्ड के पहाड़पुर निवासी नीतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया। इसके अतिरिक्त थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार के नेत्तृत्व में पुलिस बल ने महिषी में छापेमार...