अररिया, जून 10 -- सहरसा। सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भेड़धरी स्थित घर से करीब 25 बोतल प्रतिबिंबित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया। हालांकि कारोबारी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ सका। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए प्रतिबिंबित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद कर लिया और फरार कारोबारी टुनटुन साह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि कोडिन युक्त कफ सिरप जब्त किया गया है। कारोबारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...