भागलपुर, सितम्बर 26 -- सहरसा, निज संवाददाता। जिले के सत्तरकटैया प्रखंड क्षेत्र के भगवती स्थान पंचगछिया में शुक्रवार को जीविका ने रोजगार सह मार्गदर्शन मेला लगाया। जिसमें 238 युवाओं को रोजगार मिला। रोजगार मेला में 478 युवाओं ने पंजीकरण कराया। वहीं 183 युवाओं ने स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण पाने को नामांकन कराया। मेला में 14 कंपनियों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए थे। कंपनी के द्वारा 7200 से लेकर 16 हजार रुपए तक का मानदेय दिया जाएगा। भत्ते सहित अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी। मेला का जीविका डीपीएम श्लोक कुमार, बीडीओ रोहित साह, रोजगार प्रबंधक राकेश रंजन, प्रभारी बीपीएम आदित्य राज व जीविका दीदियों ने उदघाटन किया। मौके पर बीडीओ ने कहा कि जीविका की वजह से आज ग्रामीण महिलाओं में जागृति आई है। जीविका के प्रयास से प्रतिष्ठित कंपनियां गांवों में आकर रोजगार उपलब्ध...