भागलपुर, दिसम्बर 20 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत अवस्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण बैठक आयोजित की गई। सेविकाओं द्वारा उपस्थित पोषक क्षेत्र के लाभुकों को आंगनबाड़ी केन्द्र पर होनेवाले विभिन्न तरह के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। लाभार्थी सदस्यों को इस तरह के योजनाओं का लाभ लेने एवं अन्य लोगों को प्रेरित करने की सलाह दी गई। एल एस द्वारा विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर सेविका को जहां आवश्यक निर्देश दिया गया वहीं उपस्थित लोगों को समुचित सलाह दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...