भागलपुर, जुलाई 11 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर चिरैया थाना क्षेत्र के कबीरा गांव में सोमवार की देर शाम एक विषैले सांप के डसने से पप्पू यादव की पांच वर्षीय पुत्री रुषि कुमारी की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, शाम करीब आठ बजे खेल रही रुषि को सांप ने डंस लिया। बच्ची की स्थिति बिगड़ती देख परिजन उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही चिरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...