भागलपुर, अक्टूबर 6 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। कनरिया थाना अंतर्गत धनुपुरा पंचायत के भुर्का घाट गांव के रहने वाले एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गयी। मृतक भुर्का घाट गांव निवासी शिवन शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र नरेश शर्मा है। जो कठडूमर पंचायत के आगर बाजार में टेबुल, कुर्सी एवं पलंग बनाकर अपना जीवन गुजर बसर कर रहा था। रविवार की देर शाम लकड़ी में छिपे विषैले सांप ने दाहिने हाथ कीउंगली में डस लिया। जिसकी हल्ला होने पर स्थानीय तांत्रिक से झाड़- फूंक करवाने में लग गया। समय बीतने पर शरीर का रंग नीला होते चला गया। जब तक नदी पार करने के लिए नाव की व्यवस्था होती तब तक सांप की जहर पूरे शरीर में फैल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को सुनते ही आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ देखने के लिए उमड़ पड़ी।परिजन को रोते-बिलखते देख हर कोई मृतक के परिजन को ढांढस बंधाने मे...