अररिया, जनवरी 20 -- सत्तर कटैया। कृषि विज्ञानं केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक डा. पंकज कुमार राय को कोसी क्षेत्र में खस की खेती को लोकप्रिय बनाने की कृषि नवाचार परियोजना क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान एवं फ्रंट लाइन एक्सटेंशन को बढावा देने के लिये उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्य के लिये सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट वैज्ञानिक के पुरस्कार मिलने पर कृषि विज्ञानं केन्द्र के कृषि वैज्ञानिकों ने प्रसन्नता व्यक्त रते हुये बधाई दी। डा. राय को यह पुरस्कार आठवें बिहार एवं झारखण्ड के वार्षिक क्षेत्रीय समीक्षा कार्यशाला के अवसर पर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची के कुलपति डा. एस जी दुबे द्वारा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...