भागलपुर, नवम्बर 24 -- कहरा। मिथिला क्षेत्र के 18 वी सदी के नामी संत लक्ष्मी नाथ गोसाई के जन्मोत्सव एवं महापरिनिर्वान दिवस अगहन विवाह पंचमी के अवसर पर लक्ष्मीनाथ सेवा मिशन द्वारा एक दिवसीय सरबा सदभावना यात्रा की सभी तैयारी पुरी कर ली गयी है। मिशन के अध्यक्ष धनंजय कुमार झा के अनुसार आज कुटी परिसर में पंचोपचार पूजा एवं महाआरती के बाद सरबा सद्भावना यात्रा शुरू की जाएगी। सदभावना सरबा यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु बनगांव के सभी मुख्य मार्गो से भ्रमण करते हुए देवना स्थित वाणेश्वर नाथ स्थान, बरियाही बाजार, कहरा बाबाजी कुटी, रिफयुजी कॉलोनी चौक, नया बाजार के रास्ते मत्स्यगंधा स्थित बाबाजी कुटी पहुँच पूजा अर्चना करेंगे। फिर नरियार चौक, गढ़िया राम जानकी ठाकुर वाड़ी, बसुदेवा चौक, रहुआ चौक, बाबाजी कुटी बारा- लालगंज होते हुए सिहौल स्थित बाबाजी कुटी पर की...