भागलपुर, जनवरी 30 -- सहरसा। कहरा धबौली पस्तपार मुख्य मार्ग स्थित धबौली मैदान समीप बुधवार को घोड़़परास झुंड के चपेट में आने से पस्तपार निवासी 68 वर्षीय अरूण कुमार सिंह की सड़क दुघर्टना में मौत हुआ।स्कूटी सवार मृतक मधेपुरा से पस्तपार अपने घर लौट रहे थे। जहां सुनसान रास्ते पर पर अशोक पुल और धबौली मैदान समीप अचानक घोड़परास का झुंड सड़क पार करने के दौरान अपने चपेट लिया। जख्मी स्कूटी सवार को इलाज के लिए आनन-फानन में बैजनाथपुर स्थित लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां बुधवार की रात उनकी मौत हो गई।पतरघट प्रखंड क्षेत्र में घोड़परास का काफी आंतक मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...