भागलपुर, जून 20 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलवाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव निवासी स्व. नुनूलाल साह के 40 वर्षीय पुत्र संतोष साह का शव शनिवार की सुबह बैजनाथपुर पेपर मिल तिलावे नदी पुल के समीप बाइक के साथ पड़ा मिला। मृतक बैजनाथपुर स्थित अपनी बहन के घर से संध्या में लौट रहा था। आशंका जताई जा रही है कि रात के समय किसी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है।पुलिस ने सुबह परिजनों को सूचना दी कि पुल के पास एक शव मिला है और बाइक भी वहीं खड़ी है। सूचना मिलते ही मोहनपुर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार जायसवाल व परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। इधर संतोष साह के शव के घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच ...