भागलपुर, दिसम्बर 27 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना पुलिस ने कांड संख्या 1414/2025 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अभियुक्त गोबरगढ़ा निवासी संजित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है ।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बीते दिनों सदर थाना व डीआईयू टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मत्स्यगंधा लक्ष्मीनगर वार्ड छह स्थित एक चाहरदीवारी परिसर से करीब 197 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया था।साथ हीं मूल रूप से मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी निवासी लक्ष्मीनगर वार्ड में किराये के मकान में रहने वाले राजीव कुमार व उसकी निशानदेही पर उसके साथी गोबरगढा निवासी नन्दकिशोर यादव को भी गिरफ्तार किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...