अररिया, जनवरी 6 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। रुसेराघाट स्टेशन पर ऑयल टैंक वैगन में हॉट एक्सेल होने का असर सहरसा आने जाने वाली ट्रेनों पर मंगलवार को पड़ा है। जोगबनी-दानापुर वाया सहरसा वन्दे भारत एक्सप्रेस को रूट डायवर्ट कर बेगूसराय, बरौनी, दलसिंहसराय रूट से चलाया जा रहा है। सहरसा आने जाने वाली सात ट्रेनें घंटों लेट चल रही है। जिससे सफर में यात्रियों की फजीहत हो रही है। जयनगर-मनिहारी वाया सहरसा जानकी एक्सप्रेस तीन घंटे लेट चल रही है। समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन 55566 को तीन घंटे रिशिड्यूल किए जाने के कारण इससे चलने वाली पूर्णिया कोर्ट पैसेंजर 5570 भी घंटों लेट हो गई है। समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर 55524 के विलंब होने के कारण इससे चलने वाली त्रिवेणीगंज पैसेंजर भी देर होगी। समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन 63350 दो घंटे लेट से पहुंचेगी, इस कारण इससे चल...