भागलपुर, मार्च 7 -- सत्तर कटैया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अवन्तिका कुमारी ने प्रधानमंत्री मातृत्व योजना कार्यक्रम के तहत सभी सेविकाओं को लक्ष्य के अनुसार फार्म जमा करने का निर्देश दिया। सीडीपीओ द्वारा इस संबंध में सभी महिला पर्यवेक्षिका सहित सेविकाओं को सख्त निर्देश दिया गया है ताकि लक्ष्य पूरा हो सके। कार्यकाल सहायक खुशबू कुमारी ने बताया कि इस संबंध में सभी सेविकाओं को बार-बार सूचित किया गया है। लक्ष्य प्राप्त नहीं करनेवाली सेविकाओं को विभागीय अधिकारियों द्वारा पत्र निर्गत कर कड़ा निर्देश दिया गया है। लक्ष्य प्राप्त नहीं करनेवाली सेविकाओं के विरुद्ध कार्रवाई की बात बताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...