भागलपुर, अगस्त 28 -- सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछी रेलवे ढाला समीप रेलवे पटरी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। मामले की जानकारी मिलने पर सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, टीओपी दो प्रभारी सनोज वर्मा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर जाकर छानबीन किया। फोरेंसिक टीम द्वारा भी छानबीन किया गया। शव की शिनाख्त नहीं हुई है। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ट्रेन से गिर कर मौत होने की संभावना लग रही है। छानबीन किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...