भागलपुर, अप्रैल 10 -- सौरबाजार संवाद सूत्र । लगातार बारिश होने से सहरसा मधेपुरा रेल मार्ग गम्हरिया खजूरी फाटक संख्या 98 सी पर अंडरपास पुल के अंदर करीब एक डेढ़ फीट पानी लगने के कारण लोगो को आवागमन करने में परेशानी होने लगा है। जिसको लेकर स्थानीय लोगो गुरुवार को पुर्णिया से लोट रहे रेल विभाग के पीसीई शैलेश वर्मा को रोककर नाराजगी जाहिर किया है। लोगो का कहना था कि इस ढाला को जब काटा जा रहा था, तब हमलोगो ने विरोध प्रदर्शन किया था कि बारिश के दिनो में अंडरपास पुल के अंदर पानी लगा जाता है और आवागमन में परेशानी होती है तब भी ढाला को काटकर कर अंडरपास होकर आवागमन करने के लिए मजबूर कर दिया गया था एक भी बात हम ग्रामीणों का नही माना। लेकिन दो दिनो से लगातार बारिश होने के कारण पुल के अंदर करीब एक डेढ़ फीट पानी लगने के कारण लोगो को आवागमन करने में परेशानि...