अररिया, अगस्त 19 -- सहरसा। सदर थाना क्षेत्र अलीनगर निवासी दिलनवाज आलम ने रूपया बकाया मांगने पर धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि पडोसी राशीद रशीद को व्यापार के लिए दुकान खरीदारी में दुकान मालिक रंजीत ठाकुर के खाते में रूपया हस्तांतरित किया था। दो वर्ष तक रुपये भुगतान नहीं करने पर जब उससे मांगा गया तो धमकी दी गई। पीड़ित ने सदर थाना में आवेदन देकर 5.30 लाख रुपये बकाया मांगने पर धमकी देने सहित अन्य आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...