भागलपुर, अगस्त 1 -- सहरसा, बिहार राज्य स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के प्रतिभागियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह अभ्यास शिविर सहरसा तथा मुंगेर जिला राइफल संघ के संयुक्त तत्वावधान में मुंगेर के नवनिर्मित फायरिंग रेंज पर लगाया गया। शूटिंग रेंज का उद्घाटन मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के द्वारा किया गया। संयुक्त प्रशिक्षण सह अभ्यास शिविर में दोनों जिलों के कुल 60 से अधिक निशानेबाजों को खेल से संबंधित आईएसएसएफ एवं एनआरएआई के नवीन तथा संशोधित नियम, रेंज प्रोटोकॉल, एमिंग तथा फायरिंग तकनीक, योग एवं श्वास-प्रश्वास नियंत्रण के गुर सिखाए गए। सहरसा जिला राइफल संघ के निशानेबाजी टीम में कुणाल आनंद, मनोज कुमार, आरव राज, रवि रंजन सिंह, अधिवक्ता अभिषेक सिन्हा, सोनु कुमार सिंह, डॉ ० प्रणव प्रताप,पवन कुमार सिंह, भर्ग मानस, मंगलम आनंद, तापस, नितेश कुम...