भागलपुर, फरवरी 17 -- सहरसा, नगर संवाददाता। शहर के कारू खिरहरी इंडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन अंडर 9 और 11 के बच्चों का मैच खेला गया। अंडर 9 में हर्ष राज, समर प्रताप यादव, विनायक कुमार, शिवम कुमार,निमिष रक्षित और अंडर 11 में ऋषभ कुमार, वेद कुमार, संभव कात्यान , हार्दिक कुमार, अरनव राज, प्रिंस राज, आदित्य कुमार, कुमार तान्वय, अनीश राज ने जीत हासिल किया। जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पूर्व विधायक किशोर कुमार ने कहा कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल काफी महत्वपूर्ण है। इससे बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। परिधि सिंह, सौम्या सिंह, नाजिश अतहर रेफरी रहे। मौके पर संघ सचिव रणवीर सिंह राजा, खुर्शीद अंसारी, युसुफ जमाल, दीपक कुमार, अमित कुमार, हरि भुषण कुमार, मिन्हजुल हसन...