भागलपुर, जनवरी 1 -- सिमरी बख्तियारपुर। नववर्ष पर युवाओं ने पिकनिक का भरपूर आनंद उठाया। वृंदावन के प्रसिद्ध सघन आम के गाछी, कोसी नदी के किनारे सहित कई स्थानों पर युवाओं और परिवारों ने पिकनिक मनाई। इस दौरान गीत-संगीत और नृत्य के साथ नववर्ष का स्वागत किया गया। कई युवा अपने मित्रों के साथ अंतर-प्रदेशीय पर्यटन स्थलों की ओर रवाना हुए। बड़ी संख्या में युवा नेपाल, पश्चिम बंगाल, गोवा, ओडिशा सहित अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर नववर्ष मनाने पहुंचे। मीट-मछली दुकानों की रही चांदी: नववर्ष के पहले दिन सिमरी बख्तियारपुर में मांस, मीट और मछली की दुकानों पर भी जबरदस्त भीड़ रही। लोग अपने-अपने तरीके से नववर्ष मनाने के लिए मांसाहारी सामग्री की खरीदारी करते नजर आए। नगर परिषद क्षेत्र के ब्लॉक रोड, मस्जिद रोड, हटिया गाछी रोड और रानीबाग रोड स्थित मीट-मछली दुकानों प...