भागलपुर, अप्रैल 10 -- सलखुआ, संवाद सूत्र सलखुआ प्रखंड के कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा के चिरैया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अलानी निवासी हीरालाल निषाद की मुंबई के वासी सेक्टर नं 10 में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक 20 वर्ष से अधिक समय से मुंबई में रहकर पानी टैंकर बनाने में बेल्डिंग का काम कर रहा था। जो बीच-बीच में छः महीने पर गांव आता था। फिर एक-दो सप्ताह रहकर निकल जाता था। बीते पांच महीना पहले ही गांव आया था, जो अपना खेतीबाड़ी करके फिर से मुंबई में चल रहे कार्यों पर लौट गया था। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बेल्डिंग का काम करते वक्त वहां लगे चार पहिया वाहन को घुमाते समय हीरालाल निषाद को मामूली धक्का लग गया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की ख...