भागलपुर, मई 19 -- महिषी एक संवाददाता । महिषी थाना क्षेत्र के कोहबरबा में रह रहे घोघसम निवासी महेश यादव की पत्नी सती देवी ने महिषी थाना में गांव के ही कुछ लोगों पर जबरन जमीन कब्जा करने व विरोध करने पर मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाते विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में उन्होंने गांव के हीं खुशी लाल यादव, बालेश्वर यादव, परमेश्वरी यादव, विजय यादव सहित नौ लोगों पर जमीन पर आकर जबरन खूंटा गाड़ने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर उसको जमीन पर पटक कर बाल खींचने, चेन व नकदी सहित बचाव में आये उसके पति पर गोली चलाने का आरोप लगाया, लेकिन गोली नहीं लगी जिससे वे बाल बाल बच गए। इस सम्बन्ध में महिषी थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...