भागलपुर, फरवरी 20 -- सत्तर कटैया। पुरीख गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है। दोनों पक्षों द्वारा बिहरा थाना में आवेदन देकर मारपीट कर जख्मी कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया गया है। एक पक्ष की ओर से जख्मी युवक मो. आदिल ने बिहरा थाना में आवेदन देते हुये गांव के ही किशोर कुमार मुखिया सहित अन्य पर मारपीट कर जख्मी कर देने का जहां आरोप लगाया है वहीं दूसरे पक्ष के किशोर कुमार मुखिया ने मो. आदिल सहित अन्य पर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुअनि धीरेंद्र कुमार द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में पुलिस द्वारा समुचित कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...