भागलपुर, फरवरी 4 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। सत्तर पंचायत के वार्ड नं. 4 में हसेड़ी बनाकर किये गये मारपीट की घटना में एक युवक जख्मी हो गया। जख्मी मनीष कुमार ने बिहरा थाना में आवेदन देते हुये बताया कि वह सत्तर कटैया अपने दूकान से बाइक से घर आ रहा था उसी समय छिपा टोला के पास एक बाइक सवार युवक ज्ञान सागर कुमार द्वारा साईड मांगा गया लेकिन भीड़ भाड़ के कारण साइड देने में लेट हो गई। इसके बाद बाइक सवार युवक द्वारा घेरकर गाली गलौज किया गया लेकिन लोगों को जमा होते देख वह वहां से चला गया। पीड़ित ने बताया कि एकबार फिर भेलाही भरना निवासी ज्ञान सागर कुमार हसेड़ी बनाकर कई बाइक से मेरे घर पर आया और गालीगलौज करते हुये मारपीट शुरू कर दी। युवक द्वारा हाथ में पहने फायटर से हमला किया गया जिसमें में गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हो हल्ला होने के बाद भीड़ को देख हथिय...