भागलपुर, जुलाई 23 -- सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछी मुख्य सड़क पर स्थित मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। मामले में मंदिर सचिव छटठु चौधरी ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रावाई करने की मांग की है। सचिव ने बताया कि मंदिर का दानपेटी तोड़ कर उसमें रखा सारा रूपया चोरी कर लिया। पीड़ित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सहरसा: एक नशेड़ी गिरफ्तार सत्तर कटैया। बिहरा थाना पुलिस ने खोनहा गांव में छापेमारी करते हुये एक नशेड़ी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक नशेड़ी नशे के हालत में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कृष्ण कुमार(खोनहा) क...