अररिया, सितम्बर 16 -- कहरा। बनगांव बाबाजी कुटी परिसर में मार्च माह में आयोजित छह दिवसीय भागवत कथा के सफलता के लिए सोमवार के शाम ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गयी। कुटी परिसर में 6 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण का वाचन हरिद्वार से आए स्वामी व्यासानन्दजी महाराज के द्वारा किया जाएगा। ग्रामीणों की आयोजित बैठक में कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न विंदुओं पर विचार- विमर्श के साथ साथ 25 सदस्यीय कार्यकारी समिति का गठन हुआ। बैठक में विश्वनाथ खां, अरविंद खां, राधाकान्त ठाकुर,पूर्व मुखिया धनंजय कुमार झा, निर्मल मिश्र, शंकर नारायण झा ,भवेश खां , विभूति मिश्र, अंजनी झा, मधुसूदन खां, महेश खां ,संजय मिश्र, मालिक खां, दिनेश खां, नवीन खां, हीरेन्द्र कुमार झा, शंभु नाथ मिश्र, अशोक खां, मनोरंजन खां, गणेश जनगण सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

हिं...