भागलपुर, अप्रैल 21 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बरहशेर पंचायत के दौरा घाट गांव में एक बालक भटककर पहुंच गया है। लगभग चौदह वर्षीय यह बालक पुछने पर अपना नाम पता नहीं बता रहा है। स्थानीय ग्रामीण शंभु मणी ने बताया कि दो दिन से यह बालक गांव में भटक रहा है लेकिन नाम पता नहीं बताने के कारण उसकी कोई पहचान नहीं हो रही है। भटकता यह बालक कौन है और इस गांव में कहां से आया है यह लोगों के बीच चर्चा में है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बिहरा थाना पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी गई है ताकि भटकता हुआ बालक अपने घर तक सही सलामत पहुंच सके। सामाजिक कार्यकर्ता सिहौल गांव निवासी नयन कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे की पहचान के लिये सोशल मीडिया से एवं स्थानीय स्तर पर प्रयास किया गया है लेकिन अबतक पहचान नहीं हो पाई है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...