भागलपुर, जुलाई 23 -- सहरसा, सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद निवासी पिता ने अपनी बेटी की बरामदगी की मांग की है। पीड़ित पिता ने बताया बेटी अपने घर से रूपया व जेवरात लेकर पांच बच्चे के पिता साथ भाग गई है। पीड़ित ने बताया कि 21 जुलाई को सुलिंदाबाद निवासी रहमान तारिक ने मेरी बेटी साथ अपने मोबाइल फोन में शादी का स्टेटस लगाया है। पीड़ित ने अभियुक्त के खिलाफ बेटी को बहला फुसलाकर प्रेमजाल में फंसाकर रूपया व जेवरात लेकर भगाने का आशंका व्यक्त किया है।मामले में रिसोर्ट दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...