भागलपुर, जुलाई 16 -- महिषी एक संवाददाता । प्रखंड सभागार में 76 सिमरीबख्तियारपुर व 77 महिषी विधानसभा में प्रतिनियुक्त बीएलओ के साथ मतदाता पुनरीक्षण सर्वेक्षण कार्य की प्रगति पर अधिकारियों ने समीक्षा बैठक किया। मौके पर मौजूद बीएलओ व पर्यवेक्षकों से उनके कार्य प्रतिशत की जानकारी लेते शेष बचे मतदाताओं से भी फॉर्म की वसूली कर समय पूर्व अपलोड करने का निर्देश दिया। सिमरी एसडीओ आलोक राय एवं एडीएम निषांत ने कार्य में तेजी लाने का टिप्स बताते निर्धारित समय सीमा में शत प्रतिशत मतदाता पुनरीक्षण सम्पन्न करने को कहा। बीडीओ सुशील कुमार ने कहा कि हम सबों के सामूहिक प्रयास से ही कार्य सफल होगा। मौके पर आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार, नोडल अधिकारी डॉ. रंजन कुमार सिंह, परमानंद पासवान, तारा कांत राय, परिमल कुमार, ब्रज किशोर प्रसाद, शम्भू पासवान सहित अन्य मौज...