भागलपुर, जून 4 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण एसपी हिमांशु कुमार द्वारा बिहरा थाना के पुअनि विजय पासवान को निलंबित कर दिया गया है। बताया जाता है कि नन्दलाली गांव से 20 मई को तारकेश्वर राम के आठ वर्षीय पुत्र मिथलेश लापता हो गया था जिसके बाद पीड़ित परिवार द्वारा बिहरा थाना में एक आवेदन दिया गया था लेकिन प्रभारी थानाध्यक्ष पुअनि विजय पासवान द्वारा इस मामले में न तो उस समय रिपोर्ट दर्ज की गई थी और न ही कोई कार्रवाई की गई थी। लगभग आठ दिन बाद आनन फानन में पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर खानापूर्ति की थी लेकिन इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद एसपी ने कर्तव्य में घोर लापरवाही के कारण तत्कालीन प्रभारी थानाध्यक्ष सह कांड के अनुसंधानकर्ता पुअनि विजय पासवान को निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि बारह दिन बाद सिलीगुड़ी स...