भागलपुर, फरवरी 4 -- सिमरीबख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सलखुआ थाना अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के काजी-चौराही सड़क मार्ग पर मंगलवार को एक बाइक सवार की ठोकर से एक साइकिल सवार किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगो ने जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरीबख्तियारपुर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद किशोर की स्थिति चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जख्मी किशोर काशनगर थाना क्षेत्र के निवासी रवि किशन है। घटना के संबंध मे बताया जाता है कि किशोर पूर्वी कोसी तटबंध के कटघरा पुर्नवास में अपने नाना स्व सुरेंद्र चौधरी के यहां रहता था। मंगलवार को वह पूर्वी कोसी तटबंध के काजी-चौराही सड़क मार्ग पर सायकिल से कही जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने उसे जोड़दार टक्क...