भागलपुर, मार्च 19 -- सहरसा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम के राज्यव्यापी आहवान पर 20 मार्च को पूरे बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर बदलो सरकार बचाओ बिहार आन्दोलन के तहत जुझारू प्रतिरोध मार्च करने होगा।सीपीएम जिला सचिव रणधीर यादव ने बताया कि सहरसा में भी 20 मार्च को जिला मुख्यालय पर जुझारू प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए विगत कई दिनों से सीपीएम जिला सचिव रणधीर यादव एवं सीपीआई जिला सचिव परमानंद ठाकुर के नेतृत्व में दोनों पार्टी के दर्जनों नेताओं द्वारा सम्पूर्ण जिले में दर्जनों जगह पार्टी बैठक, जनसंगठनों की बैठक, जीबी बैठक, नुक्कड़ सभा प्रचार प्रसार कर जनता से प्रतिरोध मार्च में हजारों की संख्या में भाग लेने की अपील किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...