भागलपुर, अप्रैल 11 -- सहरसा। विधान परिषद सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह ने फसल क्षति मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुरे राज्य सहित सहरसा ,मधेपुरा,सुपौल में असमय आधी , भारी बारिश, ओलावृष्टि तथा तूफान से किसानों के पके हुए गेहू, मक्के मूंग की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई हैवकिसान अपने व अपने परिवारों का भरण-पोषण, बच्चों की पढाई-लिखाई, बेटी की शादी सब के लिए खेती किसानी पर ही आश्रित रहते हैं। ऐसे में किसानों के पास कुछ नहीं बचा हैं।कोसी क्षेत्र में छोटी जोत के किसान अधिक संख्या में है। जीविकोपार्जन का एक मात्र साधन कृषि है। एमएलसी ने मुख्यमंत्री एवं आपदा प्रबंधन मंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि अपने स्तर से जांच करवाकर किसानों के हित के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से अनुदान स्वरुप फसल क्षति मुआवजा दिलवाने की दिशा में कारगर कदम उठावें...