भागलपुर, अगस्त 1 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। बारा पंचायत के वार्ड नं 1 में एक युवक के साथ घात लगाकर बैठे चार सदस्यों द्वारा मारपीट कर जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित धर्मेंद्र कामत ने बिहरा थाना में आवेदन देते हुये बताया कि वह प्रसाद लेकर घर आ रहा था उसी मोहन कामत एवं धीरेन्द्र कामत सहित अन्य सदस्यों ने घेरकर मारपीट शुरू कर दी और फिर उसके बाद लाठी फरसा से हमला कर दिया जिसमें गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पीड़ित पक्ष के लोगों ने पुलिस को बताया कि गत मई माह में भी मारपीट की गई थी। पीड़ित पक्ष के लोगों ने बिहरा थाना पुलिस को आवेदन देते हुये न्याय की गुहार लगाई है। बिहरा थाना पुलिस द्वारा मामले की छानबीन कर समुचित कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...