भागलपुर, दिसम्बर 31 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना पुलिस ने पिकअप गाड़ी से बरामद पशु मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। चालक सहित सहरसा बस्ती निवासी मो कलीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है ।चालक मधेपुरा घैलाढ निवासी छैला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मंगलवार की शाम पुलिस गश्ती को सूचना मिली थी की शिवपुरी ढ़ाला के पास एक पिकअप वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 19 जीए 2322 पर चार जिन्दा एवं एक मृत बछड़ा लेकर जा रहा था। जिसे वहां पर घेर कर रखा हुआ है। वाहन के संबंध में पुछने पर चालक ने बताया कि वाहन मेरे भाई का है। सहरसा बस्ती निवासी मो कलीम के द्वारा पांचो बछड़ा खरीदकर दो हजार रूपया में भाड़ा की बात कर सहरसा पहुंचाने के लिए पिकअप पर लाद दिया और बोला कि बछड़ा सहरसा पहुंचा दो। पिकअप से बछड़ा सहरसा पहुंचाने के लिए आ रहे थ...