लखीसराय, जून 19 -- सहरसा, सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित पुलिस क्लब समीप गुरुवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। युवक की पत्थर से वार कर हत्या कर दी गई। मृतक का सर और कान दो टुकड़े में फट चुका था। मामले की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, टीओपी दो प्रभारी सनोज वर्मा, पुअनि खुशबू कुमारी सहित अन्य मौके पर पहुंचकर छानबीन किया। फोरेंसिक टीम द्वारा भी साक्ष्य संकलन किया गया। पुलिस शव को शिनाख्त करने मे जुटी हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक का वेशभूषा और पहनावा देखकर लोगों ने संभावना जताई की वह कूड़ा कचरा चुनने वाला है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...